जियो यूजर्स को झटका, बंद हुए ये डाटा पैक Jio users shocked, this data pack closed


 जियो यूजर्स को झटका, बंद हुए ये डाटा पैक Jio users shocked, this data pack closed        दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो Reliance live ने आईयूसी (IUC) चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं Consumers को बड़ा झटका दिया है। IUC Charge वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले Recharge pack को बंद किया है।  जियो ने 10 अक्टूबर को आईयूसी(IUC) के चार पैक्सIndian market में उतारे थे। जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा कॉल करते हैं, वह इन पैक्स को  Recharge  करा सकेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं को इन प्लान में एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा।  आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग Unlimited callingऔर 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी।  वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलUnlimited calling दी जाती थी। इसके अलावा 70 एसएमएस smsका फायदा भी मिलता था।  अब यूजर्स के लिए 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक वाले आईयूसी चार्ज IUC Charge पैक उपलब्ध हैं।  सूत्रों की मानें तो रिलायंस दोनों रिचार्ज प्लानRecharge pack को 2020 तक दोबारा लॉन्च करेगा। इसके साथ ही ट्राई आईयूसी को 1 जनवरी 2020 से हटा सकती है।  फिलहाल, ट्राई ने आईयूसी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है


दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो Reliance live ने आईयूसी (IUC) चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं Consumers को बड़ा झटका दिया है।
IUC Charge वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले Recharge pack को बंद किया है।

जियो ने 10 अक्टूबर को आईयूसी(IUC) के चार पैक्सIndian market में उतारे थे। जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा कॉल करते हैं, वह इन पैक्स को  Recharge  करा सकेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं को इन प्लान में एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा।

आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग Unlimited callingऔर 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी।

वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलUnlimited calling दी जाती थी। इसके अलावा 70 एसएमएस smsका फायदा भी मिलता था।

अब यूजर्स के लिए 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक वाले आईयूसी चार्ज IUC Charge पैक उपलब्ध हैं।

सूत्रों की मानें तो रिलायंस दोनों रिचार्ज प्लानRecharge pack को 2020 तक दोबारा लॉन्च करेगा। इसके साथ ही ट्राई आईयूसी को 1 जनवरी 2020 से हटा सकती है।


फिलहाल, ट्राई ने आईयूसी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है

Telecom company Reliance Jio Reliance live has once again dealt a major blow to consumers Consumers after imposing IUC charge.
Only after the introduction of the plan with IUC Charge, the company has discontinued the recharge pack of Rs 19 and 52.

On October 10, Jio had launched four packs of IUC in the Indian market. Users who make more calls on other networks will be able to recharge these packs. In addition, consumers will also get extra data in these plans.

Let us tell you that consumers used to get unlimited calling unlimited calling and 150 MB data in the recharge pack of 19 rupees. Along with this, 20 SMS facility was also provided.

On the other hand, in a recharge pack of Rs 52, consumers were given 1.05 GB of data and unlimited calls unlimited calling. Apart from this, there was also the benefit of 70 SMS sms.

Now IUC Charge IUC Charge packs ranging from Rs 10 to Rs 1000 are available for users.

If sources are to be believed, Reliance will relaunch both recharge plan Recharge pack by 2020. With this, TRAI may remove IUC from 1 January 2020.

At the moment, TRAI has not shared any official information regarding IUC