अर्थात बहुत कम हो जाता है दूसरी बात सिंपल सा उपाय है कि आप मटके के साथ विवाह कर ले विधि विधान के साथ उसे फोड़ दे एक सांप से सामान्य उपाय पेड़ पेड़ या किसी अन्य जीव जंतु के साथ युवा कर मंगल दोष के निवारण को हल्की और ना जाए क्योंकि उसमें हमें किसी की जान देनी होती है और वह मानवता के बिलकुल खिलाफ है तो कोशिश करें कि एक सामान्य उपाय को सामान्य तरीके से सामान्य चीजों में ढल सकती है आप पत्थर की शीला से भी विवाह कर उसे नदी में बहा सकते हैं आप किसी भी किसी भी चीज के साथ दिवाकर सकते हैं और उसके बाद अब सामान्य रूप से फिर से विवाह के लिए सामान्य कोई मंगल दोष की चिंता किए बिना विवाह कर सकते हैं अगर आपके मन में इस तरह का कोई भी डाउट हो चिंता हो तो उसके लिए आप कई सारी पूजा करा चुके हैं तो उन चीजों का चिंता ना करें जितनी भी चिंता है उसे छोड़ दें क्योंकि दोस्तों आप सभी चीजों को मानने की आजादी आपको है लेकिन उसका हल निकालना भी आप की आजादी किसी भी घटना का समाधान निकालना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है तो विवाह में यह बहुत बड़ी परेशानी है आज के युवाओं के लिए और हम सब लोगों को समझने के लिए सामान्य सी बात
दांपत्य जीवन में पति पत्नी का झगड़ा होना सामान्य बातें लेकिन दोनों अपने सामान्य से चीजों को सही कर सकते हैं पर यह भी जरूरी है किन दोनों के बीच कोई व्यक्ति मध्य सत्ता जरूर करें क्योंकि हर बढ़ते समय के साथ रिश्ते खत्म हो रहे हैं और इससे उनकी संतानों पर उनके परिवारों पर और खुद पर बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इससे निपटने के लिए कई सारी चीजें हैं जिनका आप को ध्यान रखना चाहिए सबसे पहली बात शक अगर आप अगर किसी रिश्ते में शक का जन्म हो चुका है तो वह रिश्ता अब टूटने की कगार पर है इससे पहले कि आप अपने शक को मस्तिष्क से निकाल दे क्योंकि शक की दवा दुनिया में नहीं है और दुनिया जो है उस शक का नशा है जिसे हम माया भी कहते हैं शक का जन्म होना हर व्यक्ति में एक मामूली सी क्रिया है हम हमारे से जुड़े संवेदनशील व्यक्तियों से या मामलों से इतना जुड़ा होता है उसके बारे में सिर्फ सामान्य बाद से ही बहुत बड़ी बात का हो जाना हो जाता है और कई बार लोग इसका दुरुपयोग करते हैं और आपको परेशान करना चाहते हैं आपके दांपत्य को खराब करना चाहते हैं और 90% लोग इसमें फंस जाते हैं और अच्छा खासा जीवन तबाह हो जाता है तो पति और पत्नी के बीच कोई भी शक को जन्म देना लेने दे अगर कोई शक है तो उसे आपस में बैठकर सुलह जरूर कर ले