DHANU RASHIFAL 2020 VIVAH YOG HOROSOCPE VIVAH YOG MADANAH विवाह योग 2020 में आपके लिए बहुत प्रबल है जीवन में जो विवाह संबंधित उतार-चढ़ाव चल रहे हैं उन से भी निजात मिलेगी जिन जात को मंगल है आंशिक तो उन लोगों के लिए यह साल और भी खास रहने वाला है
लेकिन जो उपाय उन्होंने किए हैं उन उपायों के बाद भी अगर आपको मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आप यह उपायों को एक बार जरूर करें
सूर्य को जल चढ़ाएं लेकिन पानी हमें ऐसी जगह पर डालें जहां पर किसी भी प्रकार से वह पानी पैरों में ना दूसरे नंबर पर शिव जी को शुक्रवार के दिन इत्र लगाएं तीसरा उपाय गुरुवार का व्रत करें चाहे पीला करें या सामान्य व्रत करें इससे भी आपको फायदा होगा इस साल शादी का बहुत मजबूत योग है
और इसमें आपको फायदा भी होगा इस चीज का आपको ध्यान रखना